नशा तस्करी पर लगेगी रोक, 65 स्निफर डॉग खरीदेगी हरियाणा सरकार

  • नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए हरियाणा सरकार जल्द ही 65 स्निफर डॉग खरीदेगी जिसका खर्च करीब 5 करोड़ रुपये होगा।
  • जानकारी देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में मादक पदार्थों की पैदावार नहीं है, इसकी तस्करी बाहर से होती है।
  • अनिल विज ने बताया कि स्निफर डॉग से सभी सीमाओं पर अच्छे से जांच हो सकेगी और नशा तस्करों को पकड़ा जा सकेगा। 
  • प्री-बजट चर्चा को लेकर विज ने कहा कि सभी सुझाव लिए जा रहे हैं लेकिन विपक्ष सकारात्मक कामों का भी विरोध करता है।
  • विज ने कहा, ‘पहले दिन लगभग 71 सुझाव आए, जिनमें से ज्यादातर को बजट में शामिल करने की कोशिश की जाएगी।’
यह भी पढ़ें: प्री बजट चर्चा: हुड्डा ने नहीं दिया कोई सुझाव, खट्टर ने बताया स्वभाविक