Get Premium
जामिया मामले में पुलिस ने फाइल की चार्जशीट, सिर्फ शरजील को बनाया आरोपी
- दिल्ली के जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने चार्जशीट फाइल कर दी है, इसमें किसी छात्र का नाम नहीं है.
- पुलिस ने ये चार्जशीट 13 फरवरी को ही दाखिल कर दी थी, शरजील इमाम का नाम लोगों को हिंसा के लिए भड़काने पर दर्ज किया है.
- जांच में खुलासा हुआ है कि हिंसा वाली जगह पर 3.2 एमएम पिस्तौल के खोखे भी मिले हैं, अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
- दिल्ली पुलिस अभी भी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की भूमिका को लेकर भी जांच कर रही है, इसपर प्रतिबंध लगाने की मांग हो रही है.
- बता दें कि जामिया में 15 दिसंबर की रात पुलिस ने लाइब्रेरी में घुसकर छात्रों की पिटाई की थी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें - शाहीन बाग रास्ता कब तक रहेगा बंद? दिल्ली पुलिस अधिकारियों से मिले वार्ताकार