शाहीन बाग रास्ता कब तक रहेगा बंद? दिल्ली पुलिस अधिकारियों से मिले वार्ताकार

  • शाहीन बाग में चल रहे प्रोटेस्ट से बंद पड़े रास्ते को खुलवाने की जिम्मेदारी सुप्रीम कोर्ट ने संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन को दी है.
  • सोमवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा, अगर बातचीत से रास्ता नहीं खुला तो अथॉरिटी को एक्शन के लिए खुली छूट दे देंगे.
  • वार्ताकार संजय हेगड़े दिल्ली पुलिस के आला अफसरों से मिले, दोनों वार्ताकार बुधवार को शाहीन बाग के आंदोलन स्थल पर जाकर बात करेंगे.
  • संजय ने कहा, वार्ता के अवसर पर सभी विकल्पों, मुद्दों व संभावनाओं पर खुलकर बात होगी, पूरा जोर रहेगा कि मसले का हल सर्वमान्य हो.
  • गौरतलब है कि पिछले 2 महीने से नागरिकता कानून का विरोध चल रहा है, हजारों महिलाएं इस विरोध प्रदर्शन में रात-दिन वहां बैठी हैं.
     यह भी पढ़ें - योगी सरकार ने बताया, CAA Protest के दौरान हुई 22 मौतें, 322 अभी भी जेल में बंद

More videos

See All