सुप्रीम कोर्ट का आदेश, शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से बात करे केंद्र सरकार, वार्ताकार नियुक्त

  • नागरिकता कानून को लेकर पिछले दो महीने से सड़क बंद करके प्रदर्शन कर रहे लोगों को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.
  • कोर्ट ने कहा, लोकतंत्र हर किसी के लिए है, ऐसे में विरोध के नाम पर लगातार सड़क जाम नहीं कर सकते हैं, अगली सुनवाई सोमवार को होगी.
  • कोर्ट ने प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए वार्ताकार नियुक्त किया है, वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े व साधना रामचंद्रन को  नियुक्त किया गया है.
  • कोर्ट ने दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार व केंद्र सरकार को प्रदर्शनकारियों को रास्ते से हटाने के ऑप्शन पर चर्चा करने व बात करने को कहा है.
  • कोर्ट ने कहा, हमारी चिंता सीमित है, अगर हर कोई सड़क पर उतरने लगेगा तो क्या होगा, कोर्ट ने कमिश्नर को हलफनामा दायर करने को कहा.
     यह भी पढ़ें - जामिया हिंसा : दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा हिंसा का मामला, छात्र ने मांगा 2 करोड़ का मुआवजा