
मैं अरविंद केजरीवाल…. और तीसरी बार दिल्ली के सीएम बने केजरीवाल
- दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने के बाद रविवार को अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद की शपथ ली.
- केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता भी पहुंचे हैं, उन्होंने कहा, जीत और सफलता का मंत्र होता है झुककर चलना.
- केजरीवाल ने अपने मंत्रीमंडल में किसी नए चेहरे को शामिल नहीं किया है, पिछले कार्यकाल के सभी 6 मंत्री फिर से शपथ लेंगे.
- आप के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा, केजरीवाल ने पुरानी टीम पर विश्वास दोहराया है, क्योंकि लोग उनपर भरोसा करते हैं.
- केजरीवाल ने शपथ ग्रहण में पीएम मोदी को आमंत्रित किया था लेकिन वह बनारस दौरे पर हैं, किसी भी सीएम को आमंत्रित नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें - जामिया ने जारी किया CCTV फुटेज, वीडियो में दिखा पुलिस का बर्बर चेहरा





























































