
‘केम छो ट्रम्प’ के लिए छुपाई गई झोपड़पट्टियां, खड़ी की 600 मीटर लंबी दीवार
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 और 25 फरवरी को भारत यात्रा पर आकर ‘केम छो ट्रम्प’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
- ट्रम्प के इस दौरे के कारण, अहमदाबाद एयरपोर्ट से इंदिरा ब्रिज की ओर जानो वाले रोड़ पर स्थित झोपड़पट्टियों को छुपाने की तैयारी की जा रही है।
- इन झोपड़पट्टियों को ढकने के लिए मनपा ने यहां 600 मीटर लंबी दीवार बनाने का काम शुरू किया है।
- ट्रम्प को झोपड़पट्टी न दिखाई दे, इसके लिए दीवार बनाने का काम शुरू करने की बात मनपा अधिकारियों ने खुद मानी है।
- यही नहीं, सरकार ने लोक रक्षक दल की भर्ती प्रक्रिया को लेकर पिछले 70 दिनों से चल रहे धरने को भी खत्म करने का फैसला लिया है।





























































