निर्भया केस : सुनवाई के दौरान जस्टिस भानुमति बेहोश, सुनवाई टली

  • निर्भया गैंगरेप के मामले में अलग-अलग फांसी दिए जाने की केंद्र सरकार की याचिका पर सुनवाई के दौरान जस्टिस भानुमति बेहोश हो गई.
  • जस्टिस भानुमति को तेज बुखार था, बेहोश होते ही उन्हें आनन फानन में उनके चेंबर ले जाया गया, डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं.
  • सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जानकारी देते हुए कहा, उनकी तबियत सुबह से ही खराब थी, सुनवाई के दौरान तेज बुखार था.
  • इस घटना के बाद न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना ने कहा, मामले में आदेश अब चेंबर में सुनाया जाएगा, तारीख की घोषणा नहीं हुई है.
  • बता दें कि दोषियों को पहले 22 जनवरी फिर 1 फरवरी को फांसी दी जानी थी, लेकिन दोषी कानूनी दांव पेच से दोनों बार खुद को बचा ले गए.
     यह भी पढ़ें - निर्भया केस : ‘सभी को अंतिम तक न्याय का हक’ ये सुनते ही रो पड़ी निर्भया की मां