केजरीवाल के शपथ समारोह में नहीं शामिल होगा कोई सीएम, गोपाल राय ने बताए कारण

  • आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे.
  • पार्टी नेता गोपाल राय ने बताया कि किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री या फिर अन्य नेता को इस समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है.
  • गोपाल राय ने कहा, रामलीला मैदान पर होने वाले शपथ ग्रहण को दिल्ली तक ही सीमित रखा गया है, यहां के लोगों को बुलाया गया है.
  • गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने 2013 व 2015 में भी जीत के बाद शपथ ग्रहण समारोह के लिए किसी सीएम को नहीं बुलाया था.
  • बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती है, भाजपा के हिस्से 8 सीट व कांग्रेस के खाते में फिर से सीटें नहीं आई.
     यह भी पढ़ें - फिर फंसे डॉ कफील खान, रिहाई से पहले योगी ने लगाई रासुका