चुनावी वादों को लेकर सिंधिया का दावा, जनता के साथ वो भी करेंगे प्रदर्शन

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य सरकार के वादों को लेकर जनता से धैर्य रखने का आह्वान किया।
  • सिंधिया ने चुनावी घोषणा पत्र को पवित्र ग्रंथ बताते हुए कहा कि सभी वादे पूरे किये जाएंगे।
  • उन्होंने आगे कहा यदि सरकार वादे पूरे करने में विफल होती है, तो जनता के साथ वो भी सड़क पर उतरेंगे।
  • कर्जमाफी जैसे मुद्दों को लेकर विपक्षी दल लगातार कमलनाथ सरकार पर हमलावर हो रही है।
  • एमपी सरकार आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है, ऐसे में वादों को पूरा करना सरकार के लिए चुनौती बन गई है।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर सिंधिया ने जताई चिंता, उठाई पार्टी में बदलाव की मांग