दिल्ली फतह के बाद क्या बिहार में भी पीके के साथ झाड़ू चलाएगी ‘आप’?

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने वाली ‘आप’ अब बिहार में भी प्रशांत किशोर के साथ होकर किस्मत अजमा सकती है.
  • आम आदमी पार्टी इसके पहले हरियाणा, पंजाब और गोवा में किस्मत अजमा चुकी है, पंजाब में तो पार्टी ने 20+ सीटों पर जीत दर्ज की थी.
  • कुछ दिन पहले जेडीयू से निकाले गए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर व पवन वर्मा की नजदीकियां केजरीवाल से बढ़ी हैं.
  • आप की राजनीति से पवन वर्मा खासे प्रभावित हैं, उन्होंने आप की सुशासन नीतियों पर सम्मान व्यक्त करते हुए केजरीवाल के कामों की सराहना की.
  • प्रशांत और पवन ने जिस तरह नीतीश कुमार के राजनीतिक सिद्धांतों की आलोचना की है उससे साफ लगता है कि वह चुनाव में उन्हें चुनौती देंगे.
     यह भी पढ़ें - चुनाव के लिए तेजस्वी तैयार कर रहे ‘सुपर 50’ टीम, अपने ही हुए नाराज

More videos

See All