निर्भया केस : जज की तल्ख टिप्पणी, कानून जीने की इजाजत देता है तो फांसी देना पाप

  • दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया की हत्या के दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी करने से मना कर दिया है.
  • कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा, अगर कानून दोषियों को जीने की इजाजत देता है तो फांसी पर चढ़ाना पाप होगा.
  • दिल्ली सरकार के वकील ने दलील दी कि किसी दोषी की कोई याचिका लंबित नहीं है इसलिए नया डेथ वारंट जारी की जाए.
  • कोर्ट ने इसके जवाब में पूछा ऐसे कैसे मान लिया जाए कि दोषी नई याचिका नहीं लगाएंगे, दोषी को याचिका से नहीं रोक सकते.
  • बता दें कि निर्भया के चारों दोषियों में अक्षय, मुकेश और विनय अपने कानूनी अधिकारों का प्रयोग कर चुके हैं, पवन की याचिका बाकी है.
     यह भी पढ़ें - मनोज तिवारी के बिगड़े बोल, केजरीवाल को कहा गंदा आदमी

More videos

See All