
सुप्रीम कोर्ट में खारिज हुई पीड़िता की याचिका, आरोपी सांसद अतुल राय के शपथ ग्रहण का रास्ता साफ
- सांसद अतुल राय को हाई कोर्ट द्वारा दिए गए पैरोल के खिलाफ पीड़िता के याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है.
- सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दखल देने से इंकार कर दिया है और अब अतुल राय सांसद के रूप में शपथ ले सकते हैं.
- बसपा सांसद के ऊपर दुष्कर्म का आरोप है, पहले वो फरार हो गए थे लेकिन चुनाव जीतने के बाद सरेंडर कर दिया था.
- लोकसभा सदस्यता की शपथ लेने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राय को 2 दिन की पैरोल पर रिहाई मंजूर की है.
- राय की और से अर्जी में कहा गया था कि सदन में 60 बैठकों से पहले शपथ नहीं लिया तो उनकी सीट रिक्त घोषित कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: अखिलेश का योगी पर तंज, बोले बाबा को लैपटॉप नहीं शौचालयों से है प्रेम
