विपक्ष पर हमलावर हुए अनिल विज, अभय चौटाला की ली क्लास

  • गृहमंत्री अनिल विज ने इनेलो विधायक अभय चौटाला के भजापा-जजपा पर किए गए बयान पर पलटवार किया है।
  • अनिल विज ने सवाल किया कि- अभय चौटाला ने सारे काम छोड़ कर ज्योतिषी की दुकान खोली है क्या ? 
  • पहले अभय चौटाला ने कहा था कि वह समय दूर नहीं जब जजपा व भाजपा में विलय हो जाएगा।
  • विज ने कपिल सिब्बल को लेकर कहा कि बतौर वकील वें सीएए के हक में बोलते हैं और विपक्ष नेता के तौर पर इसके खिलाफ।
  • इससे पहले गृह मंत्री ने कांग्रेस पर जिन्ना की सोच की राजनीति करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें:  खट्टर के खिलाफ हाईकमान के पास पहुँचे अनिल विज