
मायावती ने भाजपा के दोहरे चरित्र को लेकर उठाया सवाल
- मायावती ने सवाल किया कि जब सरकार अदनान को पद्मश्री दे सकती है, तो मुसलमानों को नागरिकता देने में क्या हर्ज है.
- बसपा सुप्रीमो ने इसे भाजपा का दोहरा चरित्र बताते हुए केंद्र सरकार को सीएए पर पुनर्विचार करने की नसीहत दी.
- पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी को पद्मश्री से नवाजे जाने के बाद देश भर में विवाद उत्पन्न हो गया है.
- भारत सरकार ने कुछ समय पहले गायक को भारत की नागरिकता दे दी थी, जिसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
- सरकार ने 10 जनवरी से पूरे देश में सीएए लागू करने का निर्देश दिया है, वहीं विपक्षी दल इसके खिलाफ प्रस्ताव पास कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मुकदमों के बीच यूपी में तैयार हुआ एक और शाहीन बाग
