थरुर के बयान पर विज का पलटवार, कहा- कांग्रेस के सिर ‘जिन्ना’ सवार

  • हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शशि थरुर के नागरिकता कानून को जिन्ना से जोड़ने वाले बयान पर पलटवार किया है।
  • अनिल विज का कहना है कि- कांग्रेस के दिमाग से जिन्ना उतर नहीं पा रहा है।
  • विपक्ष पर आरोप लगाते हुए विज ने कहा कि कांग्रेस प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से जिन्नावादी नीति अपना रही है।
  • इसी के साथ राज्यों द्वारा सीएए के खिलाफ पास किए जा रहे प्रस्तावों को लेकर विज ने कहा- राज्यों को यह अधिकार नहीं है।
  • बता दें, पहले शशि थरुर ने कहा था कि सीएए जिन्ना की सोच है और एनआरसी और एनपीआर इसे आगे बढ़ा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:  मनीष ग्रोवर के बाद अब रमेश धनखड़ ने लगाया बलराज कुंडू पर ये बड़ा आरोप!