
महिला प्रदर्शनकारियों को मिला मायावती का साथ, उठाई केस वापस लेने की मांग
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदर्शनकारी महिलाओं के खिलाफ मुकदमों को वापस लेने की मांग उठाई.
- मायावती ने प्रशासन और सरकार पर आरोप लगाया कि कई लोगों के खिलाफ फर्जी केस दर्ज किया गया है.
- साथ ही बसपा चीफ ने सरकार से मृतकों के परिजनों को हर जरुरी सहायता देने की मांग की है.
- यूपी के अलग अलग जिलों से करीब हजारों महिलाओं पर धारा 144 के उल्लंघन में केस दर्ज हुआ है.
- शाहीन बाग की तर्ज पर यूपी के अलीगढ, प्रयागराज, मेरठ, कानपुर आदि में महिलाएं धरने पर बैठी हैं.
यह भी पढ़ें: साक्षी महाराज का प्रदर्शनकारियों पर विवादित बयान, 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते'
