Get Premium
महीनों बाद सिंधिया को देख बेकाबू हुए कार्यकर्ता, उठाई प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग
- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संवाद के दौरान कहा कि पार्टी और संगठन में उनका दखल पहले से ज्यादा होगा.
- उन्होंने सरकार से अपील किया कि जिन मुद्दों को लेकर हम सत्ता में आये थे, उस पर खरा उतरना पडेगा.
- सिंधिया ने कहा कि प्रदेश का विकास उनकी जिम्मेदारी है और वो हमेशा जनता के मांग को उठाते आए हैं.
- पीसीसी में सिंधिया को देखरक कार्यकार्ता खुशी से झूम उठे और उनसे मिलने के लिए बेकाबू हो गए.
- अपने भोपाल दौरे पर सिंधिया सभी मंत्रियों से मिले और अपने राजनीतिक कद का एहसास पार्टी को कराया.
यह भी पढ़ें: कमलनाथ दिग्विजय ने फिर बनाई सिंधिया से दूरी!