विधानसभा सत्र से पहले किसानों पर मेहरबान हुई कमलनाथ सरकार!

  • कमलनाथ की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावनाओं पर मुहर लगी.
     
  • एससी-एसटी की चुनाव में अवधि बढ़ाने के लिए संशोधन अब सदन में पेश किया जाएगा.
     
  • मंत्री पीसी शर्मा ने बताया की सीएम स्वेच्छानुदान को 100 करोड़ से बढ़ाकर 150 कर दिया है.
     
  • उन्होंने बताया कि किसानों को राहत राशि और फसल बर्बादी पर सरकार उचित मुआवजा देगी.
     
  • दो दिवसीय विशेष सत्र को दिवंगत सदस्यों की श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दिया गया था.

    यह भी पढ़ें: डिनर के जरिये शक्तिप्रदर्शन की तैयारी में सिंधिया!