
दिल्ली चुनाव : किसके पाले में जाएगें राजधानी के मुस्लिम मतदाता, क्या है गणित
- सियासी जानकारों के अनुसार पिछले विधानसभा की तरह इसबार भी मुस्लिम मतदाता आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करेगा.
- अगर लोकसभा चुनाव की तरह इसबार भी मुस्लिम वोटर कांग्रेस की तरफ जाते हैं तो आप को बड़ा नुकसान हो सकता है.
- कांग्रेस के एक नेता ने कहा, मुसलमान देख रहा है कि सीएए पर उनकी लड़ाई कौन लड़ रहा है, उनके मुद्दे कौन उठा रहा है.
- भाजपा राजेश भाटिया को लगता है कि तीन तलाक विरोधी कानून लाकर पार्टी ने प्रगतिशील मुसलमानों को अपने साथ जोड़ा है.
- ओखला, शीलमपुर, बाबरपुर, वजीरपुर और तुगलकाबाद मुस्लिम बहुल आबादी वाली सीटें हैं, यहां लड़ाई रोचक होगी.
यह भी पढ़ें - निर्भया केस : सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की क्यूरेटिव पिटीशन, फांसी का रास्ता साफ

