
विपक्ष कम पढ़ा लिखा होने के कारण समझ नहीं पा रहा एनपीआर- चिराग पासवान
- लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने एनपीआर को लागू करने को सही बताते हुए कहा कि यह जनगणना की एक सामान्य प्रक्रिया है.
- चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष एनपीआर को एनआरसी और सीएए से मिलाते हुए देशभर में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है.
- उन्होंने कहा कि जिस तरह से विपक्ष देश में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है, उसे आने वाले समय में कोई माफ नहीं करेगा.
- अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आए चिराग पासवान ने कहा है कि एनपीआर का लागू होना कोई नई बात नहीं है. यह देश में पहले से ही लागू है.
- चिराग पासवान ने कहा कि वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार वह सारे काम कर रही है जो देश हित के लिए जरूरी थे और इसी वजह से गठबंधन के आगे विपक्ष का कोई वजूद नहीं है.
