Get Premium
लालू का नया नारा, 'दो हजार बीस, हटाओ नीतीश'
- आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नए साल '2020' में एक नया नारा गढ़ दिया है.
- रांची की एक जेल में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर नया नारा पोस्ट करते हुए लिखा - दो हजार बीस, हटाओ नीतीश.
- लालू ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि नीति आयोग और केंद्र सरकार ने नीतीश के कुशासन को पूरे देश मे फिसड्डी साबित करते हुए जीरो दिया है.
- लालू ने अपने अंदाज में कहा - तनिक उनसे भी चेक कर लो अपने 15 साल का हिसाब. करिएगा या सिर्फ पोस्टर में ही फड़फड़ाइयेगा?.
ये भी पढ़ें - बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए जानें क्या है लालू यादव का मास्टर प्लान- उन्होंने यह भी कहा कि जब पंख ना हो तो उड़ने की जिद नहीं करते, बेकार गिर पड़ घायल हो जाएंगे,क्या फायदा.