बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए जानें क्या है लालू यादव का मास्टर प्लान

  • लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार के बाद जिस तरह से लालू खेमा धराशायी हो गया था, झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली जीत ने उसे फिर से जिंदा कर दिया है. 
  • जानकारों के अनुसार इस आंदोलन के पीछे लालू यादव का एक मास्टर प्लान है. लालू यादव ऐसे नेता हैं जिन्हें बखूबी पता है कि ऐसे मुद्दों के जरिये सत्ता में कैसे वापसी होती है.
  • लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के लिए NRC और CAA संजीवनी बूटी साबित हो रही है. लालू इस बार NRC और CAA के मुद्दे को भुनाने में जुटे हैं.
  • वर्ष 2015 में कुछ इसी तरह का एक मुद्दा लालू के हाथ लगा था जिसके जरिये उनकी सत्ता में वापसी हुई थी.
ये भी पढ़ें - गणतंत्र दिवस पर झांकी रिजेक्ट होने से CM नीतीश नाराज! बोले-बिहार के लोग नहीं होंगे डिमोरलाइज
  • लालू के इस मास्टर प्लान को कामयाब करने की जिम्मेदारी वैसे तो तेजस्वी यादव के कंधों पर है, लेकिन इसके रणनीतिकार खुद लालू यादव हैं.