जो हिन्दू-मुस्लिमों के बीच बढ़ा रहे दूरी उन्हें न दें वोट- केजरीवाल

  • एक स्कूली कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा धर्म के आधार पर जो बांट रहे उन्हें वोट न करें.
     
  • सीएम ने कहा, शिक्षा भी राजनीति का ही एक हिस्सा है, जो अच्छी शिक्षा प्रदान कर सके उसे ही वोट दें. 
     
  • अनधिकृत कॉलोनियों की रजिस्ट्री के सवाल पर उन्होंने कहा भाजपा फर्जी रजिस्ट्री कागजात बांट रही है.
     
  • उन्होंने कहा, भाजपा ने पहले कहा कि कच्ची कॉलोनियों को पक्का करेंगे पर अब कच्ची कॉलोनियों की ही पक्की रजिस्ट्री दे रहे.
     
  • उन्होंने कहा ये जनता के साथ धोखा है, उन्हें फर्जी दस्तावेज पकड़ाकर गुमराह किया जा रहा, इसीलिए केवल २० को ही रजिस्ट्री दी गई है.
     ये भी पढ़ें - केजरीवाल का दावा, अगले पांच साल में यमुना को साफ करके आपके साथ लगाऊंगा डुबकी

More videos

See All