नीतीश vs लालू: बिहार में 'भूत' पर घमासान

  • बिहार की राजनति में इस वक्त 'भूत' पर घमासान मचा हुआ है इस बात को लेकर आरजेडी और जेडीयू-बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
  • दरसअल नए साल की बधाई देने आए लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मजाक में एक किस्सा सुनाया था जो काफी सुर्खियों में आ गया.
  • उन्होंने कहा था कि आरजेडी प्रमुख लालू ने एक बार उनसे कहा था कि वह सीएम आवास में भूत छोड़कर आए हैं.
  • इस पर आरजेडी की तीखी प्रतिक्रिया के बाद लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी मैदान में आ गए हैं.
ये भी पढ़ें - कांग्रेस जिन्ना को आदर्श मानती है इसलिए सावरकर को गाली देती है- गिरिराज
  • लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इस बार जनता वोट की झाड़-फूंक से इनके सारे भूत-प्रेत छुड़ा देगी. बेरोजगारी, महंगाई, ध्वस्त विधि व्यवस्था की बात छोड़ छलिया लोग जनता को भ्रमित करने के लिए भुतही बातें कर रहे हैं.