मुंबई के नहीं बल्कि दिल्ली के 'मातोश्री' से नियंत्रित होगी उद्धव सरकार- फडणवीस

  • पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, मुंबई के मातोश्री से नहीं बल्कि दिल्ली के मातोश्री से सरकार नियंत्रित होगी.
     
  • फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा, आज बाला साहेब जब देख रहे होगें कि शिवसेना ने एऩसीपी व कांग्रेस के साथ सरकार बना ली तो वह स्वर्ग में रो रहे होंगे.
     
  • फडणवीस ने शिवसेना पर जनादेश के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया. उन्होंने लोगो से पालघर जिला परिषद चुनाव में करारा जवाब देने की अपील की.
     
  • उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्य है कि सावरकर को अपशब्द कहने वाली पार्टियों के साथ शिवसेना ने सरकार बना ली, पार्टी के भीतर मची कलह से ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी.
     
  • बता दें कि महाराष्ट्र में सीएम पद पर विवाद के बाद शिवसेना ने भाजपा ने नाता तोड़कर कांग्रेस व एनसीपी के साथ सरकार बना ली थी.
     ये भी पढ़ें - उद्धव के मंत्रिमंडल विस्तार से कांग्रेस के दिग्गज नेता नाराज- अशोक चव्हाण