Get Premium
ओवैसी का मोदी सरकार पर निशाना, पूछा, 2020 में क्या भारत वापसी कर पाएगा?
- एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक लेख शेयर करते हुए लिखा, लोकतंत्र में विपक्ष का सम्मान करना चाहिए न कि धूमिल किया जाना चाहिए.
- हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने लेख में कहा है कि पीएम की 2019 की चुनावी जीत को उनके द्वारा लिए गए फैसलों ने धूमिल कर दिया है.
- लेख में लिखा गया है कि अगर मोदी सरकार ऐसे ही फैसला लेती रहेगी तो वह दुनिया के आगे अपनी विश्वसनीयता गवां देगी, मित्र राष्ट्र भी इससे चिंतित हैं.
- नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर उन्होंने कहा आज दुनियाभर के लोगों की निगाहें भारत में हो रहे छात्र आंदोलनों पर टिकी हुई है.
- ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के इस लेख में भाजपा सरकार द्वारा इस साल लिए गए लगभग सभी बड़े फैसलों पर टिप्पणी की गई है.
ये भी पढ़ें - इस साल नीतीश व केजरीवाल के सामने होगी सत्ता बचाने की चुनौती