Get Premium
नागरिकता को लेकर कानून पारित करने का अधिकार सिर्फ संसद के पास : रविशंकर प्रसाद
- केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नागरिकता कानून पर सिर्फ संसद को अधिकार है.
- रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केरल विधानसभा सहित किसी अन्य राज्य विधानसभा को कानून बनाने का अधिकार नहीं है.
- प्रसाद ने नागरिकता कानून का समर्थन करते हुए कहा कि इससे पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को मदद मिलेगी.
- उन्होंने कहा कि निहित स्वार्थ में बहुत सारे लोग सीएए का दुष्प्रचार कर रहे हैं लेकिन यह पूरी तरह से संवैधानिक और कानूनी है.
यह भी पढ़ें: हर हाल में होगा एयर इंडिया का निजीकरण: हरदीप सिंह पुरी- रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं केरल के मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा कि कृपया बेहतर कानूनी सलाह लें.