जेडीयू-भाजपा में खटपट! सीएम नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सब ठीक है

  • बिहार में जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी के बीच खटपट के दावों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डैमेज कंट्रोल में उतर गए हैं.
  • उन्होंने गठबंधन के सवाल पर कहा कि जेडीयू और बीजेपी में सब ठीक है.
  • गौरतलब हो कि प्रशांत किशोर के ज्यादा सीटों पर लड़ने वाले बयान से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पार्टी के भीतर अंदरूनी कलह जारी है.
  • लेकिन सीएम के इस बयान को लेकर यह माना जा रहा है कि जदयू पार्टी के लोगों के बीच समन्वय बनाने की कोशिश में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें:  अब प्लाईवुड इंडस्ट्री की बदलेगी 'किस्‍मत', CM नीतीश ने दिए ये आदेश
  • बिहार में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और एनडीए को लेकर प्रशांत किशोर के बयान से पैदा हुई असहजता को दूर करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद मोर्चा संभाला है.