अब प्लाईवुड इंडस्ट्री की बदलेगी 'किस्मत', CM नीतीश ने दिए ये आदेश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में उद्योग पंचायत की बैठक हुई. इस बैठक में सुशील कुमार मोदी, मंत्री श्याम रजक सहित विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे.
उद्योग पंचायत की इस बैठक में मुख्य रूप से प्लाईवुड इंडस्ट्री की हालत और विकास पर चर्चा हुई.
इस दौरान बिहार के प्लाईवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने अपनी बातें मुख्यमंत्री के सामने रखीं.
सीएम ने अधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए, जिसमें इंडस्ट्री पॉलिसी में प्लाईवुड इंडस्ट्री को प्राथमिकता के तौर पर शामिल किया जाए.
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि जल जीवन हरियाली के तहत लगाए जा रहे हैं पेड़ों से प्लाईवुड इंडस्ट्री को कैसे और कितना फायदा होगा इसका भी जायजा लिया जाए.