बिहार में पीके का 'मंत्र', नहीं चलेगा 50-50

  • जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा कि उनकी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए.
  • किशोर ने कहा कि मेरे अनुसार लोकसभा चुनाव का फॉर्म्युला विधानसभा चुनाव में दोहराया नहीं जा सकता.
  • उन्होंने कहा कि 2010 के विधानसभा चुनाव को अगर देखें तो यह अनुपात 1:1.4 था.
  • अगर इसमें इस बार मामूली बदलाव भी हो, तो भी यह नहीं हो सकता कि दोनों दल समान सीटों पर चुनाव लड़ें.
यह भी पढ़ें: लालू का मोदी सरकार पर निशाना, पूछा- पिछड़े हिंदुओं के बारे में इतने नापाक इरादे क्यों?
  • किशोर ने कहा कि जेडीयू अपेक्षाकृत बड़ी पार्टी है, उसके पास 70 और बीजेपी के पास करीब 50 विधायक हैं. और विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार को एनडीए का चेहरा बनाकर लड़ा जाना है.