लालू का मोदी सरकार पर निशाना, पूछा- पिछड़े हिंदुओं के बारे में इतने नापाक इरादे क्यों?
- लालू यादव ने मोदी सरकार से सवाल किया कि आप मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी गिनते है लेकिन पिछड़े-अति पिछड़े हिंदुओं को गिनने में क्यों डर रहे है.
- आप पिछड़े हिंदुओं की जनगणना क्यों नहीं कराना चाहते. पिछड़े हिंदुओं के बारे में आपके इरादे इतने नापाक क्यों है.
- उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि क्या आप पिछड़े हिंदुओं का हक़ खा कर उन्हें पिछड़ा ही रखना चाहते है.
- लालू ने कहा कि जनगणना में अगर एक अलग जाति का कॉलम जोड़ भी दिया गया तो उसमे दिक्कत ही क्या है.
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव से 6 महीने पहले सीट बंटवारा चाहती है कांग्रेस, RJD को बताई वजह- लालू ने कहा कि अगर जातिगत जनगणना करेंगे तो क्या 10% की 90 % पर हुकूमत की पोल खुल जायेगी.