Molitics Logo

बिगड़ सकता है मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार का गणित ! जानें क्या है इसकी वजह

  • मायावती द्वारा मध्य प्रदेश में पार्टी विधायक के निलंबन की खबर ने कांग्रेस की भी परेशानी कुछ हद तक बढ़ा दी है. 
  • दरअसल, राज्य में 230 सदस्यों की विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 116 का है. मौजूदा समय में कांग्रेस के पास कुल विधायकों की संख्या 121 है. 
  • जिसमें कांग्रेस के 114, समाजवादी पार्टी का एक, बहुजन समाज पार्टी के दो विधायक और निर्दलीय चार विधायक शामिल हैं. 
  • बसपा प्रमुख द्वारा पार्टी विधायक रामबाई को निलंबित करने के बाद अब यह आंकड़ा 120 हो गया है.
यह भी पढ़ें: मायावती ने किया विधायक रमाबाई परिहार को निलंबित, जानिए वजह
  • वहीं, राज्य में बीजेपी के पास 108 विधायक हैं. अगर बीजेपी कुछ अन्य विधायकों का समर्थन लेने में सफल हो जाती है तो कांग्रेस सरकार के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है.