बिहार विधानसभा चुनाव से 6 महीने पहले सीट बंटवारा चाहती है कांग्रेस, RJD को बताई वजह

  • झारखंड में अपने गठबंधन की जीत से उत्साहित कांग्रेस अब बिहार में पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरना चाहती है. 
  • इसी के मद्देनजर उसने राजद नेतृत्व से कहा है कि वह विधानसभा चुनाव से करीब छह महीने पहले सीट बंटवारे के बारे में फैसला करने के पक्ष में है. 
  • कांग्रेस लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर आखिरी समय तक चली खींचतान जैसी किसी भी स्थिति से विधानसभा चुनाव में बचना चाहती है.
  • कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा अगर पांच-छह महीने पहले ही फैसला हो जाएगा तो पार्टियों को अपनी तैयारी और रणनीति के लिए पूरा समय मिलेगा.
यह भी पढ़ें:  जीतन राम मांझी ने औवेसी की रैली से किया किनारा, सोरेन के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल
  • दरअसल, बिहार में अगले साल अक्टूबर-नवम्बर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं.