जीतन राम मांझी ने औवेसी की रैली से किया किनारा, सोरेन के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

  • हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी असदुद्दीन ओवैसी की किशनगंज में होने वाली रैली में भाग नहीं लेंगे.
  • पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने कहा कि सोरेन ने उन्हें फोन करके शपथ ग्रहण समारोह में आशीर्वाद देने के लिए कहा है.
  • सोरेन का फोन आने के बाद मैंने सोचा कि झारखंड बिहार का पड़ोसी राज्य है और इस समारोह का राजनीतिक महत्व होगा.
  • आपको बता दे औवेसी की रैली में शामिल होने के मांझी के फैसले का बिहार में विपक्षी महागठबंधन ने विरोध किया था.
यह भी पढ़ें:  JDU ने उठाई जातिगत जनगणना की मांग, RJD और कांग्रेस बोली- BJP से मिलीभगत
  • मांझी की पार्टी कांग्रेस और आरजेडी समेत 5 दलों के महागठबंधन का हिस्सा है और महागठबंधन ने औवेसी की पार्टी को बीजेपी की बी-टीम करार दिया था.