
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली की प्रतिमा का अनावरण करेंगे CM नीतीश कुमार, परिवार के सदस्य भी रहेंगे मौजूद
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कंकड़बाग के नवनिर्मित पार्क में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
- दरअसल अरुण जेटली की आज जयंती है और बिहार सरकार ने इसे राजकीय समारोह के तौर पर मनाने का फैसला किया है.
- मूर्ति अनावरण के मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी उपस्थित रहेंगे.
- इस खास अवसर के लिए स्वर्गीय जेटली की पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्यों के भी उपस्थित रहने की खबर है.
- दरअसल राज्य सरकार ने बकायदा उनके परिवार सदस्यों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है.





























































