
नागरिकता कानून: विपक्ष के हमलों की काट के लिए भाजपा का नया प्लान
- नागरिकता संशोधन कानून और प्रस्तावित एनआरसी पर व्यापक विरोध को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने नई योजना तैयार की है.
- सूत्रों के अनुसार, जनवरी के पहले हफ्ते में भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलन कर मुस्लिम समुदाय तक पहुंचेगी.
- इसके अलावा भाजपा संपर्क अभियान चलाकर मुस्लिम समुदाय से उनकी राय जानेगी.
- इस संबंध में मुख्तार अब्बास नकवी के साथ राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हसन रिजवी और कुछ अन्य मुस्लिम नेताओं ने चर्चा की.
- उन्होंने कहा कि इसमें विचार किया गया कि किस प्रकार से संशोधित नागरिकता कानून, एनसीआर और एनपीआर को लेकर फैलाए जा रहे दुष्प्रचार को नाकाम किया जाए.





























































