सुशील मोदी ने लालू-तेजस्वी की बगुले और हंस से की तुलना, पढ़ें और क्या कहा

  • सुशील मोदी ने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जिनकी पूरी राजनीति झूठ और धोखे पर टिकी रही, वे दूसरों को सावधान कर रहे हैं. 
  • उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है मानो बगुले सफेद पंखों की वजह से खुद को हंस समझ रहे हों और साधु बन कर निरामिष होने का संदेश दे रहे हों. 
  • डिप्टी सीएम ने आगे लिखा कि उन्होंने नारा तो समाजवाद का लगाया, जबकि पार्टी को परिवारवादी बनाया. 
  • उन्होंने नाम गरीबों का लिया, लेकिन अपने पूरे परिवार को करोड़पति बना दिया.
यह भी पढ़ें: CM नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट पर तेजस्वी ने उठाए सवाल
  • डिप्टी सीएम ने कहा जो लोग नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक, राफेल सौदे, रिजर्वेशन,नागरिकता कानून पर झूठ बोलते रहे, वे किसे सावधान कर सकते हैं.