केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री एक हैं, वह भारत माता के प्रति समर्पित हैं. झूठ राहुल गांधी बोल रहे हैं.'
गिरिराज ने आगे कहा '2011 में किसने डिटेंशन कैंप बनाया था. अगर हिम्मत है तो मैं चुनौती देता हूं कि कांग्रेस कह दे कि हमने डिटेंशन सेंटर नहीं बनवाए हैं, मैं पद इस्तीफा दे दूंगा और नहीं तो वो हट जाएं.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं राहुल गांधी को कहना चाहता हूं कि मेरे नेता अटल बिहारी वाजपेयी 1979 में दोहरी सदस्यता के नाम पर जनता पार्टी की सरकार से बाहर आए थे.'
'लेकिन राहुल की मां दोहरी नागरिकता लेकर भारत रही हैं. हमें गर्व है कि हम RSS स्वयंसेवक हैं. पहले राहुल गांधी बताए कि असम में किस की सरकार ने डिटेंशन सेंटर खुला था.' गिरिराज सिंह ने आगे कहा.
गिरिराज सिंह ने कहा, 'राहुल गांधी का काम सिर्फ झूठ बोलना है. ओवैसी, राहुल गांधी और टुकड़े-टुकड़े गैंग पाकिस्तान का एजेंडा भारत में चला रहें हैं.'