
CAA पर ममता सरकार को झटका, HC ने विज्ञापन हटाने का दिया आदेश
- नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ लड़ाई लड़ रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है.
- कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीएए के खिलाफ लगाए गए सभी विज्ञापनों को हटाने का आदेश दिया है.
- दरअसल, ममता बनर्जी ने कई माध्यमों पर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में विज्ञापन दिया था.
- इस पर हाई कोर्ट ने ममता सरकार को सभी विज्ञापन हटाने का आदेश दिया है.
- बता दें, हाई कोर्ट में 6 जनहित याचिकाएं दायर की गई थीं, जिनमें वेबसाइट और अन्य जगहों से सभी विज्ञापन हटाने की मांग की गई थी.
यह भी पढ़ें: सत्याग्रह से पहले राहुल और प्रियंका का ट्वीट, कहा-देश को फूट डालो और राज करो की राजनीति से बचाना है
