Get Premium
नागरिकता कानून: बिजनौर में प्रियंका गांधी, प्रदर्शनों में मारे गए लोगों के परिवारवालों से की मुलाकात
- उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में दो लोगों की मौत हो गई थी.
- इस घटना के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रविवार को बिजनौर पहुंची और दोनों मृतकों के परिवार वालों से मुलाकात की.
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पार्टी की महासचिव ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की.
- बिजनौर में 20 दिसंबर को हुए प्रदर्शनों में अनस की मौत हो गई थी. अनस के परिवारवालों से मिलकर प्रियंका गांधी ने उन्हें सांत्वना दी.
यह भी पढ़ें: अखिलेश बोले-अब दुनिया में क्या मुंह दिखाएगा भारत- प्रियंका गांधी ने कहा कि भारतीयता का जो सबूत है उसको मांगने की इजाजत किसी को नहीं है.