Get Premium
कांग्रेस के बहादुर शाह जफर सिद्ध होंगे राहुल गांधी-सतीश पूनिया
- भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने कहा कि वीर सावरकर के नाम के साथ राहुल गांधी का नाम जोड़ने से स्वतंत्रता सेनानी का अपमान होगा.
- पूनिया ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी टाइटल से कोई महान नहीं होता.
- पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी इतिहास की ऐसी भूल हैं, जिसने कांग्रेस को समाप्त करने का प्रण लिया है.
- आज राहुल गांधी उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए इस तरह के वक्तव्य दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भाजपा 16 दिसम्बर को करेगी उपवास और 17 दिसम्बर को कांग्रेस के खिलाफ जारी करेंगी आरोप पत्र- उन्होंने कहा कि वैचारिक रूप से कांग्रेस और गांधी खानदान को जनता ने नकार दिया है.