Get Premium
CAA: अब विपक्ष के खिलाफ BJP का प्रदर्शन
- नागरिकता कानून पर देशभर में हो रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच अब बीजेपी ने विपक्षी पार्टियों के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना लिया है.
- पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने 6 राज्यों के बीजेपी चीफ को निर्देश दिया है कि वे नागरिकता कानून पर 'अफवाह' फैलाने वाली पार्टियों के खिलाफ प्रदर्शन करें.
- उन्होंने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, केरल और पंजाब के बीजेपी चीफ को सर्कुलर जारी किया है.
- पार्टी के सर्कुलर में कहा गया है कि ये पार्टियां नागरिकता कानून के खिलाफ अफवाह फैला रही हैं.
यह भी पढ़ें: संबित पात्रा ने घुसपैठियों पर ममता बनर्जी को याद दिलाया 14 साल पुराना बयान- इससे पहले नड्डा ने सांसदों को निर्देश दिया था कि वे 14 से 31 दिसंबर के बीच हिंदू, बौद्ध, जैन, सिख और ईसाई शरणार्थियों को इस नए कानून की जानकारी दें.