Get Premium
भाजपा 16 दिसम्बर को करेगी उपवास और 17 दिसम्बर को कांग्रेस के खिलाफ जारी करेंगी आरोप पत्र
- भारतीय जनता पार्टी 16 दिसम्बर को कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदेशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर सांकेतिक उपवास करेंगे.
- बीजेपी नेता विमल कटियार ने बताया कि 17 दिसम्बर को कांग्रेस सरकार द्वारा किये गये वादे को पूर्ण न करने पर 52 आरोपों के साथ एक ‘‘आरोप पत्र’’ भी जारी करेंगी.
- कांग्रेस सरकार की भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, बाल तस्करी, आर्थिक आपातकाल के खिलाफ भी प्रदर्शन किया जायेगा.
- कटियार ने बताया कि इसमें भाजपा के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, सरपंच, जिलाध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, पंचायत चुनाव के सम्भाग प्रभारी, जिला प्रभारी, पंचायत समिति प्रभारी सहित पार्टी के कार्यकर्ता भाग लेंगे.
यह भी पढ़ें: भामाशाहों के लिए रोल मॉडल बनकर उभरे सीएम गहलोत, दिल खोलकर कर रहे ये काम- इसी दिन प्रदेशभर के सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर भाजपा द्वारा 365 मीटर पैदल मार्च करके सरकार की नाकामीयों को आम जनता के बीच जाकर जानकारी देंगी.