नागरिकता: SC जाएगी बीजेपी की ये सहयोगी पार्टी
   - असम में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बीजेपी की सहयोगी पार्टी असम गण परिषद इस कानून को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी.
 - पार्टी नेता कुमार दीपक दास ने कहा कि हमारी पार्टी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी.
 - राज्य में हालात में थोड़ा सुधार देखते हुए गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ जिले के कुछ हिस्सों में लगाए गए कर्फ्यू में रविवार को कुछ घंटों के लिए ढील दी गई.
 - उधर, असम के प्रमुख छात्र संगठन ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन ने संकेत दिया है कि वह 'शिल्पी समाज' के साथ मिलकर पार्टी बना सकती है.
 
यह भी पढ़ें: नागरिकता कानून: विरोध-प्रदर्शनों को लेकर PM और शाह से मिलेंगे असम के CM- छात्र संगठनों आसू और असम जातीयताबादी युवा छात्र परिषद ने भी इस कानून के विरोध में राज्यभर में रैलियां निकाली हैं