झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का कल अहम दिन

  • झारखंड में विधानसभा चुनाव के तहत 16 दिसंबर को होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए शनिवार को प्रचार समाप्त हो गया.
  • इस चरण में राज्य की 15 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है.
  • झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि इस चरण में 23 महिलाओं समेत कुल 221 उम्मीदवार मैदान में हैं.
  • अधिकारी ने बताया कि इस चरण में 22,44,134 महिलाओं समेत कुल 47,85,009 मतदाता मतदान के लिए पात्र हैं जबकि तृतीय लिंग के 81 मतदाता हैं.
  • इस चरण में राज्य के चार जिलों की 15 सीटों पर मतदान होना है, जिनमें देवघर (सु), जमुआ (सु), चंदनकियारी (सु), मधुपुर, बागोदर, गाण्डेय, गिरीडीह, डुमरी, बोकारो, सिंद्री, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा शामिल हैं.

    यह भी पढ़ें: JMM के दुर्ग दुमका में आज पीएम मोदी की रैली, आखिरी चरण के लिए BJP ने झोंकी ताकत

More videos

See All