खेमका के समर्थन में आए विज, बोले- खेमका ईमानदार, उनकी बात सुनी जानी चाहिए
- अनिल विज ने कहा कि अशोक खेमका एक ईमानदार अफसर है और उनकी बात सुनी जानी चाहिए.
- विज का यह बयान तब आया है जब खेमका की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लिखी गई चिट्ठी की बात सामने आई.
- जिसमें उन्होंने अपने तबादले समेत कई मामलों पर अपनी बेबाकी से राय रखने के साथ उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इजाजत मांगी है.
- बता दें कि भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में खेमका के सात तबादले हुए.
यह भी पढ़े: 'बगैर चुनाव नेहरू का पीएम बनना था अक्षम्य चूक'- इस चिट्ठी में उन्होंने भ्रष्ट अफसरों को अवॉर्ड देने और ईमानदार को छोटे महकमे देने जैसी बात भी लिखी है.