नागरिकता कानून: विरोध-प्रदर्शनों को लेकर PM और शाह से मिलेंगे असम के CM
   - असम में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन जारी होने के कारण राज्य सरकार को हालात से मुश्किल हो रहा है.
 - गंभीर हालात की वजह से सर्वानंद सोनोवाल जल्द ही नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात के लिए दिल्ली जाने वाले हैं.
 - संसदीय कार्य मंत्री पटोवारी ने बताया कि बीजेपी के विधायकों और सांसदों की बैठक में फैसला किया गया कि सूबे के हालात के बारे में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को जानकारी दी जाए. 
 - पटोवारी ने एक बयान में बताया कि मुख्यमंत्री की अगुआई में एक टीम बहुत जल्द दोनों नेताओं से मिलेगी.
 
यह भी पढ़ें: मोदी ने मंत्रियों को किया तलब, देखेंगे रिपोर्ट कार्ड- उन्होंने कहा कि बैठक में लोगों को सूबे में शांति और व्यवस्था कायम रखने की अपील भी की गई.