भारत बचाओ रैली में प्रियंका ने राहुल गांधी के लिए कहीं यह बात 
 - प्रियंका गांधी ने रामलीला मैदान की रैली में अपने भाषण की शुरुआत मेरे नेता राहुल गांधी से की.
- प्रियंका ने कहा ये देश एक आंदोलन से उभरा है. बीजेपी के 6 सालों के राज के बाद जीडीपी पाताल पर है.
- वहीं बीजेपी पर आरोप लगाया की 4 करोड़ नौकरियां नष्ट की. फिर भी हर बस स्टॉप हर इश्तेहार में मोदी मुमकिन है के नारे दिखते हैं. 
- उन्होंने अपने भाषण में उन्नाव की घटना का भी जिक्र किया और कहा कि जो आज अन्याय के खिलाफ नहीं लड़ेंगे, वो इतिहास में कायर कहलाएंगे.
- बता दें दिल्ली के रामलीला मैदान में आज कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ विशाल रैली कर रही है.
 
 यह भी पढ़ें: 2015-16 बजट के बाद यह पहला मौका होगा 2020-21 के आम बजट में