केंद्र सरकार के मनमाने कामकाज से देश में आर्थिक अराजकता फ़ैल रही है: शिवसेना

  • शनिवार को शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा कि 'केंद्र सरकार के मनमाने कामकाज से देश में आर्थिक अराजकता का निर्माण हो गया है.'
     
  • उन्होंने कहा "केंद्र सरकार के मनमाने कामकाज से देश में आर्थिक अराजकता का निर्माण हो गया है, इसका खामियाजा राज्यों को भुगतना पड़ रहा है."
     
  • सेना ने कहा कि "जीएसटी लागू करते समय हम जिस खतरे की घंटी लगातार बजा रहे थे, वह तमाम खतरे अब सामने आकर खड़े हो गए हैं." 

    यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में भी नहीं लागू होगा CAB
     
  • पार्टी ने अपने मुखपत्र में लिखा कि "उत्पादन पर निर्भर रहने वाले राज्यों के मुंह का निवाला केंद्र ने छीन लिया है ."
     
  • शिव सेना ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र को केंद्र ने 15 हजार करोड़ रुपये का ‘चूना’ लगाया तो ये राज्य के किसानों और मेहनतकशों से विश्वासघात सिद्ध होगा.