केंद्र सरकार के मनमाने कामकाज से देश में आर्थिक अराजकता फ़ैल रही है: शिवसेना

  • शनिवार को शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा कि 'केंद्र सरकार के मनमाने कामकाज से देश में आर्थिक अराजकता का निर्माण हो गया है.'
     
  • उन्होंने कहा "केंद्र सरकार के मनमाने कामकाज से देश में आर्थिक अराजकता का निर्माण हो गया है, इसका खामियाजा राज्यों को भुगतना पड़ रहा है."
     
  • सेना ने कहा कि "जीएसटी लागू करते समय हम जिस खतरे की घंटी लगातार बजा रहे थे, वह तमाम खतरे अब सामने आकर खड़े हो गए हैं." 

    यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में भी नहीं लागू होगा CAB
     
  • पार्टी ने अपने मुखपत्र में लिखा कि "उत्पादन पर निर्भर रहने वाले राज्यों के मुंह का निवाला केंद्र ने छीन लिया है ."
     
  • शिव सेना ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र को केंद्र ने 15 हजार करोड़ रुपये का ‘चूना’ लगाया तो ये राज्य के किसानों और मेहनतकशों से विश्वासघात सिद्ध होगा. 

More videos

See All