Get Premium
नागरिकता संशोधन कानून: राजस्थान में लागू करने पर अनिश्चितता के बादल
- नागरिकता संशोधन कानून के राजस्थान में लागू होने पर भी अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं.
- इस कानून को लागू करने के मसले पर राजस्थान भी अन्य कांग्रेस शासित राज्यों की तर्ज पर पीछे हट सकता है.
- सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय ने गृह विभाग के आला अधिकारियों को इस कानून पर मंथन करने के निर्देश दिए हैं.
- शुक्रवार देर रात तक गृह विभाग के अधिकारी विधि विभाग से राय लेते रहे. हालांकि कोई भी अधिकारी इस पर खुलकर बोलने के लिए तैयार नहीं था.
यह भी पढ़ें: 14वें वित्त आयोग की धनराशि को लेकर भाजपा ने किया हंगामा- लेकिन माना जा रहा है कि अशोक गहलोत इस कानून को लागू नहीं करने की आधिकारिक घोषणा गुरुवार को दिल्ली में कर सकते हैं.